भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ने भारत का सीना किया गर्व से चौंड़ा किया है। वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अपने मिशन को पूरा करके धरती पर वापसी कर रहे है। भारतीय समयानुसार, आज वे शाम वह स्टेशन से रवाना हुए। उनकी वापसी मंगलवार को सुबह 5:30 बजे EDT (भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे) अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास सागर में स्प्लैशडाउन (पानी में उतरने) के साथ पूरी होने की उम्मीद है। आज हम शुभांशु शुक्ला कौन है, उनकी फैमिली, एजुकेशन समेत बाकी डिटेल देने वाले हैं, आइए जानते हैं…

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

शुभांशु शुक्ला का जन्म 1985 में लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और टेस्ट पायलट हैं। शुभांशु को साल 2006 में वायुसेना में कमीशंड हुए और 2000 घंटे से अधिक समय की उड़ान का अनुभव रखते हैं। उन्होंने गगनयान मिशन के लिए प्रशिक्षण लिया और Axiom-4 मिशन पर गए। वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर जाने वाले पहले भारतीय बने है।

Shubhanshu Shukla Return LIVE: जय हो! अंतरिक्ष से धरती पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला

शुभांशु शुक्ला की फैमिली

शुभांशु शुक्ला की फैमिली की बात करें तो शुभांशु शुक्ला की शादी हो गई है। उनकी पत्नि का नाम Kamna है। शुभांशु का एक बेटा भी है। शुभांशु के पिता का नाम शंभू दयाल शुक्ला (Shambhu Dayal Shukla) है। उनकी मां का नाम आशा शुक्ला (Asha Shukla) है। शुभांशु की दो बहने निधि (Nidhi), सुचि (Suchi) है।

शुभांशु शुक्ला की एजुकेशन

शुभांशु शुक्ला यूपी के लखनऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने लखनऊ, उत्तर प्रदेश के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS), अलीगंज कैंपस से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद शुभांशु का सिलेक्शन NDA में हो गया। जहां वे नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), खडकवासला में अपनी हाई एजुकेशन के लिए गए। यहां से उन्होंने सैन्य और तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

उन्हें NDA में उनकी ट्रेनिंग ने भारतीय वायुसेना में एक फाइटर पायलट के रूप में करियर बनाने के लिए तैयार किया। इसके बाद शुभांशु ने हैदराबाद की एयर फोर्स अकादमी में ट्रेनिंग पूरी की, जहां उन्हें फाइटर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ। उन्हें इस ट्रेनिंग में मिग-21 (MiG-21) और सुखोई-30 (Sukhoi-30) जैसे विमानों को उड़ाना सिखाया गया।

Shubhanshu Shukla Return: 18 दिन के बाद शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी, जानें क्या बोले पीएम मोदी

1984 के बाद शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में 18 दिन बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला और वाणिज्यिक ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत उनके 3 अन्य सहयोगी अंतरिक्ष यात्री सोमवार को धरती पर वापसी की यात्रा के लिए रवाना हुए। राकेश शर्मा की साल 1984 की यात्रा के बाद शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं।