ISRO PSLV Mission: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने 12 जनवरी (सोमवार) को PSLV रॉकेट मिशन लॉन्च किया जो फेल हो गया। तीसरे स्टेज में पहुंचने के दौरान तकनीकी खामी के चलते ISRO का यह मिशन सफल नहीं हो पाया। असफल मिशन के बीच एक उम्मीद भरी अच्छी खबर आई है। इस मिशन में शामिल स्पेन का एक छोटा स्पेस कैप्यूल KID (Kestrel Initial Demonstration) सुरक्षित बच गया। सबसे खास बात कि स्पेन की निजी कंपनी के इस छोटा कैप्सूल ने जमीन पर सिग्नल भी भेजे।

स्पेनिश स्टार्टअप Orbital Paradigm ने अपने X अकाउंट पर जानकारी दी कि ISRO के PSLV-C62 मिशन के विफल होने के बावजूद उस पर लगे अंतरराष्ट्रीय पेलोड्स में से एक KID (केस्ट्रल इनिशियल डेमॉन्स्ट्रेशन) कैप्सूल सुरक्षित बच गया। इतना ही नहीं इस कैप्सूल ने जमीन पर स्थित ग्राउंड स्टेशनों को सफलतापूर्वक डेटा भी ट्रांसमिट किया।

Grahan 2026: इस साल लगेंगे कितने सूर्य और चंद्र ग्रहण? यहां देखें Solar-Lunar Eclipse की पूरी लिस्ट, तारीखें, समय

पोस्ट में आगे कहा गया, “आज हमने पुष्टि की है कि KID सुरक्षित बच गया और उसने महत्वपूर्ण डेटा ट्रांसमिट किया। हमारी टीम अब ट्रेजेक्टरी से जुड़ी जानकारी का विश्लेषण और जांच कर रही है।”

सोमवार रात ऑर्बिटल पैराडाइम (Orbital Paradigm) द्वारा लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘Our KID Survived’। यह पोस्ट PSLV-C62 मिशन के रॉकेट डिप्लॉयमेंट के तीसरे चरण में विफल होने के लगभग 12 घंटे बाद साझा की गई।

बता दें कि 12 जनवरी को सुबह 10:18 बजे ISRO के श्रीहरिकोटा लॉन्च साइट से PSLV-C62 मिशन ने उड़ान भरी थी। इस मिशन में Earth Observation Satellite (EOS-N1) के साथ चार अन्य देशों के 25 को-पैसेंजर सेटैलाइट भी शामिल थे। रॉकेट में भारत के ‘अन्वेषा’ सैटेलाइट समेत कुल 15 सैटलाइट और एक स्पेन का कैप्सूल था। रॉकेट के तीसरे चरण में खराबी आई और अपना रास्ता भटक गया।

ISRO प्रमुख का बयान

स्पेस एजेंसी इसरो ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी, “PSLV-C62 मिशन में PS3 स्टेज के अंत में एक गड़बड़ी हुई। इसकी विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।” अन्वेषा सैटेलाइट का लॉन्च नाकामयाब रहने के बाद इसरो प्रमुख ने बयान जारी किया है। इसरो प्रमुख ने कहा, ‘तीसरे स्टेज में दिक्कत आई और दिशा बदल गी। डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है। जो भी अपडेट आएगा उसकी जानकारी दी जाएगी।’ यहां पढ़ें पूरी खबर