Saregama ने देश में अपना पहला मोबाइल फोन Carvaan Mobile लॉन्च कर दिया है। कारवां मोबाइल पहला ऐसा कीपैड फोन है जिसमें गाने पहले से लोड मिलते हैं। सारेगाम ने इस फोन को 2.4 इंच और 1.8 इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध कराया है। यह एक फीचर फोन है जो ट्रेडिशनल कीपैड के साथ आता है। जानें सारेगामा कारवां मोबाइल में क्या-कुछ है खास। Saregama Carvaan Mobile की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ।
Carvaan Mobile Price in India
सारेगामा कारवां मोबाइल के 2.4 इंच स्क्रीन वाले मॉडल को देश में 2,490 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 1.8 इंच स्क्रीन वेरियंट 1,990 रुपये में मिलेगा। इस मोबाइल फोन को एमरेल्ड ग्रीन, क्लासिक ब्लैक और रॉयल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। बता दें कि Carvaan Mobile फोन अभी हिंदी और तमिल में उपलब्ध है और इसे देशभर के रिटेल मार्केट और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म जैसे ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा saregama.com से खरीदा जा सकता है।
Carvaan Mobile Features
कारवां मोबाइल की सबसे अहम खासियत है कि कंपनी ने इसमें 1500 गाने पहले से लोड करके दिए हैं। फोन में जैसे लता मंगेशकर, आशा भोंसले, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और बहुत सारे दूसरे जाने-माने कलाकारों के गानों की प्ले लिस्ट मिलती है। बता दें कि प्री-लोडेड गानों के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है। खास बात है कि गानों के दौरान किसी भी तरह के विज्ञापन देखने को नहीं मिलेंगे।
कारवां मोबाइल में मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है। फोन के साथ 1 साल की वारंटी मिलती है। इसके अलावा फोन में वायरलेस FM, डिजिटल कैमरा, एलईडी टॉर्च, Aux-out, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट, वॉइस रिकॉर्डिंग, कॉल रिकॉर्डिंग और ड्यूल-सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सारेगामा अपने पहले मोबाइल फोन के साथ 8 जीबी स्टोरेज वाला कार्ड भी दे रही है जिसमें 2 जीबी का फ्री स्पेस मिलता है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में सभी भाषाओं में कारवां मोबाइल को उपलब्ध कराने की योजना है।