फिल्मी दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियां अपने पहनावे और अपनी-अपनी बड़ी गाड़ियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि वे फोन कौन सा इस्तेमाल करते हैं। दरअसल, फिल्मी दुनिया की अधिकतर हस्तियां आईफोन का लेटेस्ट वर्जन या फिर कस्टमाइज फोन इस्तेमाल करती हैं, जिनके बारे में एकदम सही जानकारी उपलब्ध कराना काफी मुश्किल होता है। मगर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सारा अली खान, सलमान खान, वरुण धवन जैसी हस्तियां किन मोबाइल ब्रांड के विज्ञापन करते हैं। आइये एक-एक करके इनके बारे में जान लेते हैं।

सारा अली खान करती हैं वीवो वाई सीरीज को प्रमोट

वीवो ने सारा अली खान को अपने वाई-सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए ‘चीफ स्टाइल आइकन’ के रूप में नियुक्त किया है। दरअसल, वीवो ने वाई सीरीज को एकदम नए लुक के साथ पेश किया है उसको प्रमोट करने के लिए सारा अली खान को चुना। अभिनेता सैफ अली खान की बेटी ने वीवो के साथ पार्टनरशिप के दौरान कहा था कि वीवो के साथ काम करना पहले भी एक सुखद अनुभव रहा है। हालांकि अभी वीवो के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली हैं।

सलमान खान हैं रियलमी के ब्रांड एंबेसडर

अभिनेता सलमान खान चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी के ब्रांड एंबेसडर है और उनके हाथ में कई बार रियलमी ब्रांड का फोन देखा गया है। इस साल कंपनी ने 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन रियलमी 8 प्रो लॉन्च किया था, तब लॉन्च से पहले वह फोन सलमान खान के हाथ में नजर आया था। इतना ही रियलमी सलमान खान के साथ कई पोस्टर भी जारी करती रहती है।

वरुण धवन ओप्पो के फोन का करते हैं प्रमोशन

अभिनेता वरुण धवन ओप्पो के स्मार्टफोन को प्रमोट करते नजर आते हैं और भारत में वह इस ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं। ओप्पो ने हाल ही में अपने कुछ फोन को लॉन्च किया था, जिनमें वरुण धवन नजर आए थे, जिसमें OPPO F19 Pro + 5G भी एक फोन है।

रेडमी ने सोनू सूद को बनाया ब्रांड एंबेसडर

MI INDIA का सब ब्रांड Redmi India ने इस साल मार्च में घोषणा की थी कि उसने अभिनेता सोनू सूद को अपना रेडमी 9 पावर का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था। हालांकि सोनू सूद रेडमी के किसी विज्ञापन में नजर नहीं आए थे। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बीते साल लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लाखों मजदूर दूसरों राज्यों में फंस गए थे, जिनकी मदद से सोनू सूद आगे आए थे।