Sanchar Saathi Row: संचार साथी ऐप को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर है कि Apple भारत में बेचे जाने वाले सभी iPhones में इस सरकारी साइबर सुरक्षा ऐप को प्रीलोड करने के आदेश का विरोध करने की तैयारी कर रही है। समाचार एजेंसी Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक सूत्रों (Internal Sources) का कहना है कि ऐप्पल यूजर्स की प्राइवेसी सुनिश्चित करने के अपने सिद्धांतों के तहत सरकार के इस निर्देश का विरोध कर सकती है।

भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय ने हाल ही में Apple, Samsung और Xiaomi सहित बड़े मोबाइल निर्माताओं को एक आधिकारिक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि नोटिफिकेशन की तारीख से 90 दिनों के भीतर सभी नई डिवाइसेज में संचार साथी ऐप प्रीलोड करना अनिवार्य होगा। आदेश में यह भी शामिल था कि निर्माता यह सुनिश्चित करें कि ऐप को डिसेबल नहीं किया जा सके और जो डिवाइस पहले से सप्लाई चेन में हैं, उनमें भी सॉफ़्टवेयर अपडेट के जरिए ऐप इंस्टॉल किया जाए।

‘डाउनलोड करो या डिलीट, आपकी मर्जी, नहीं होगी जासूसी…’ संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं! टेलिकॉम मंत्री का बड़ा बयान

प्राइवेसी और सुरक्षा की चिंता

मामले से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिए कि ऐप्पल की इस आदेश का पालन करने की कोई योजना नहीं है। और आईफोन निर्माता सरकारी अधिकारियों के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज कराएगी। कंपनी के इस दलील देने की उम्मीद है कि वह दुनिया में कहीं भी ऐसे अनिवार्य आदेशों का पालन नहीं करती क्योंकि इससे उसके विशेष iOS ईकोसिस्टम में प्राइवेसी और सुरक्षा से जुड़ी गंभीर खामियां पैदा हो सकती हैं।