राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक कंपनी समय इंफॉर्मेटिक्स ने भारत में सबसे सस्ता 32 इंच एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। बुधवार (20 जनवरी, 2019) को लॉन्च किए SM32-K5500 HD LED टीवी की कीमत कंपनी ने महज 4,999 रुपए रखी है। हालांकि इसमें जीएसटी टैक्स और शिपिंग चार्ज शामिल नहीं है। 32 इंच का स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड ओएस चलेगा।

इसके अलावा यह सभी स्मार्ट एप के अनुकूल भी है। एलईडी टीवी में 1366×786 पिक्सल का है। इतना ही नहीं, इसमें दो 10 वॉट के स्पीकर, एसआरएस डॉल्बी डिजिटल और बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 5 बैंड इक्वलाइजर भी लगे हैं। कंपनी का दावा है कि टीवी में जो पार्ट लगे हैं जो भारत के ही हैं। खास बात यह है टीवी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण को बनाने में भारत के ही 200 से ज्यादा लोगों ने काम किया है।

 

कंपनी के डायरेक्टर अविनाश मेहता ने बताया कि बाजार में बहुत क्षमता है और बाजार में एक बड़ा उपभोक्ता इस माध्यम से अछूता है। शहरी और अर्ध शहरी के अलावा ग्रामीण बाजारों का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। मेक इन इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया का ध्यान रखते हुए हमारा उद्देश्य प्रत्येक और हर वर्ग को के परिवार को कम दाम में स्मार्ट टीवी मुहैया कराना है।

जानना चाहिए कि टीवी में 512 एमबी की रैम है जबकि इसकी इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है। टीवी में पहले से ही फेसबुक और यूट्यूब जैसी एप हैं। इसके अलावा यूजर्स को सुविधा होगी कि वो गूगल प्ले स्टोर से दूसरे एप्स भी डाउनलोड कर सके।