खबर है कि Samsung एक नए पावरफुल कैमरा सेंसर लॉन्च कर सकती है। दक्षिण कोरियाई कंपनी 450 मेगापिक्सल रेजॉलूशन वाले ISOCELL कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। बता दें कि हाल ही में दक्षिण कोरिया में KIPRIS और यूरोप में TMView पर सैमसंग ने Hexa2pixel ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन दिया था। हालांकि, ट्रेडमार्क में किसी भी रेजॉलूशन का जिक्र नहीं है और ना ही कैमरा सेंसर की जानकारी है, इसलिए अभी रिपोर्ट्स पर आधारित इस जानकारी को पूरी तरह भरोसा ना करें। पिछले महीने ही सैमसंग ने Tera2pixel टेक्नोलॉजी के साथ 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP3 सेंसर पेश किया था।

Hexa2pixel के लिए ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन को सैमसंग द्वारा सबमिट किया गया है। इस ऐप्लिकेशन को दक्षिण कोरिया में और यूरोप में देखा गया है। Sammobile की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हो सकता है कि टेक दिग्गज सैमसंग 450 मेगापिक्सल सेंसर वाले फोन पर काम कर रही हो। हालांकि, ऐप्लिकेशन में अभी यह जिक्र नहीं है कि यह ट्रेडमार्क एक कैमरा सेंसर के लिए है या फिर 450मेगापिक्सल रेजॉलूशन के साथ सेंसर के लिए। अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है।

200MP सेंसर हो चुका है लॉन्च

सैमसंग के 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP3 इमेज सेंसर को सुपर QPD ऑटो-फोकस और Tetra2pixel टेक्नोलेॉजी के साथइसी साल जून में लॉन्च किया गया था। यह इमेज सेंसर, कंपनी के ISOCELL HP1 सेंसर का अपग्रेड था। इसमें 0.56 माइक्रो पिक्सल है। इसके 1/1.4 ऑप्टिकल फॉरमैट में 200 मिलियन पिक्सल हैं। सैमसंग का दावा है कि यह इमेज सेंसर 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 8K विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। बता दें कि सैमसंग ने यह भी ऐलान किया था कि कंपनी इस साल 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP3 इमेज सेंसर का मास-प्रोडक्शन शुरू कर देगी।

उम्मीद है कि 2023 में आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में ISOCELL HP3 सेंसर मिलेगा। इसके अलावा दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां जैसे मोटोरोला और शाओमी भी 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले नए हैंडसेट्स लॉन्च करने पर काम कर रही हैं। मोटोरोला फ्रंटियर में सैमसंग का थोड़ा पुराना 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP1 इमेज सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।