Samsung M11 एक बजट फोन है। यह फोन कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में इनफिनिटी ओ डिस्प्ले और 5000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपर कैमरा समेत कुल चार कैमरे हैं।
सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर SAMSUNG SUMMER DAYS सेल चर रही है, जहां से इस फोन को 10 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर कैशबैक मिल रहा है। इस फोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी लॉन्चिंग के दौरान कीमत 12,999 रुपये थी। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी ए72 मिल रहा है सस्ता, जानें ऑफर्स)
Samsung M11 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम 11 में 6.4 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट, 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इसमें 1.8 गीगाहर्टज का प्रोसेसर है।
Samsung M11 का कैमरा सेटअप
सैमसंग के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जबकि बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी है, जो 15 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
बताते चलें कि सैसमगं ने अपने इस फोन को बीते साल जून में लॉन्च किया था और इसके साथ और बजट फोन लॉन्च हुआ था, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एम 01 है और यह फोन भी 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला फोन है।
Samsung M11 को सैमसंग समर डेज सेल के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकता है। दरअसल, इस फोन को 4जीबी रैम और 64 जीबी के साथ 10999 रुपये में लिस्टेड किया है। इस पर एचडीएफसी/ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1 हजार रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। सैमसंग शॉप ऐप से खरीदने पर 350 रुपये का एक्सट्रा बचत कर सकते हैं। सैमसंग की यह सेल 13 जून तक चलेगी।