Samsung ने भारत में अपना नई The Frame TV सीरीज लॉन्च कर दी है। सैमसंग की ‘द फ्रेम टीवी’ सीरीज में कंपनी बड़ी स्क्रीन वाले टीवी मॉडल ऑफर करती है जो अल्ट्रा प्रीमियम कैटिगिरी में आते हैं। खास बात है कि सैमसंग की नई फ्रेम टीवी सीरीज को खरीदने पर कंपनी एक नया स्मार्टफोन भी फ्री दे रही है। सैमसंग के ये नए टीवी मॉडल क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। जानिए इनमें क्या-कुछ है खास…

Samsung The Frame TV Price in india

द फ्रेम टीवी के 43 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 61,990 रुपये है। वहीं 50 इंच स्क्रीन टीवी 73,990 रुपये, 55 इंच स्क्रीन टीवी 92,990 रुपये में आता है। 65 इंच स्क्रीन टीवी की कीमत 129990 रुपये है। नई सीरीज का टॉप-ऐंड 75 इंच स्क्रीनमॉडल 2,99,990 रुपये में आता है।

सैमसंग के इन नए स्मार्ट टीवी को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और Shop ऐप पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इन सैमसंग टीवी को इसके अलावा ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और सभी बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा। The Frame TV खरीदने के इच्छुक ग्राहक टीवी के साथ 7,690 रुपये की कीमत का मुफ्त Bezel भी पा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन को भी 75 इंच वाले टीवी मॉडल की खरीद पर फ्री पाया जा सकता है। गैलेक्सी ए32 की कीमत 21,490 रुपये है। वहीं 65 इंच स्क्रीन वाले टीवी की खरीद पर कंपनी 9,499 रुपये वाले गैलेक्सी ए03 मॉडल को मुफ्त दे रही है।

Samsung The Frame TV Specifications

सैमसंग के The Frame TV काफी बड़े साइज़ में आते हैं और टर्न ऑफ रहने पर ये किसी आर्ट पीस की तरह दिखते हैं। इन टीवी में हाई-ऐंड फीचर्स जैसे कस्टमाइज़ हो सकने वाले बेज़ल, मैट डिस्प्ले, Art Mode दिए गए हैं। ये प्रीमियम सैमसंग टीवी दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी की QLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। सैमसंग के इन स्मार्ट टीवी को कंपनी ने कुल 5 स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया है। इनमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन शामिल है।

इसके अलावा इन नए टीवी में Quantum Dot technology और Quantum Processor 4K दिए गए हैं। इन टीवी में 4K AI अपस्केलिंग और Spacefit Sound मिलता है जो आपके रूम साइज़ के हिसाब से साउंड प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करते हैं।

सैमसंग के ये स्मार्ट टीवी मल्टी-चैनल स्पीकर्स के साथ आते हैं जो True Dolby Atmos और Object Tracking Sound फीचर से लैस हैं।