Samsung कंपनी ने भारत में लगभग 8 सालों के बाद 6 नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। जिसकी शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये से भी कम है। ये लैपटॉप Samsung Galaxy Book 2, Galaxy Book 2 Pro, Galaxy Book 2 Pro 360, Galaxy Book Go, Galaxy Book 2 360 और Galaxy Book 2 Business हैं। ये सभी 12th generation Intel core प्रोसेसर पर संचालित हैं।
इसके अलावा कंपनी ने Samsung budget Galaxy Book Go की भी घोषणा की है। यह भी 40,000 रुपये के अंडर ही आता है। कंपनी के ये सभी डिवाइस बॉक्स से बाहर नवीनतम विंडोज 11 ओएस पर चलते हैं। आइए जानते हैं इन सभी लैपटॉपों के कीमत, स्पेसिफिकेशन से लेकर सबकुछ।
सैमसंग गैलेक्सी बुक 2 सीरीज की कीमत
भारत में इन लैपटॉपों की कीमत 38,990 रुपये से शुरू होती है। Galaxy Book 2 pro 360 की कीमत 1,15,990 रुपये; Galaxy Book 2 Pro की कीमत 1,06,990 रुपये है। वहीं Galaxy Book 2 360 की कीमत 99,990 रुपये; Samsung Galaxy Book 2 की कीमत 65,990 रुपये है। Galaxy Book 2 Business की कीमत 1,04,990 रुपये और गैलेक्सी बुक गो की कीमत 38,990 रुपये है। इसे आप सैमसंग की वेबसाइट से प्री- बुकिंग करा सकते हैं।
क्या है ऑफर्स
कंपनी 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक देगी। खरीदारों को गैलेक्सी बड्स प्रो इयरफ़ोन भी 999 रुपये की रियायती कीमत पर मिलेगा, जो इसकी मूल खुदरा कीमत 9,490 रुपये से कम है। वहीं यदि गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360, गैलेक्सी बुक 2 360 और गैलेक्सी बुक गो को प्री-बुक करते हैं, तो आप 24 इंच के मॉनिटर को इसकी मूल कीमत 12,449 रुपये के बजाय 2,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी बुक 2 सीरीज: स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 और गैलेक्सी बुक 2 प्रो 13.3 इंच और 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं। जबकि गैलेक्सी बुक 2 360 केवल 13.3-इंच स्क्रीन विकल्प में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह गैलेक्सी बुक 2 मॉडल के साथ यूजर्स को 21 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें सी- टाइप चार्जर सपोर्ट दिया गया है। इसमें स्विच फीचर्स दिया गया है, जिससे फाइल ट्रांसफर करना आसाना है।
अच्छी वीडियो क्वालिटी
गैलेक्सी बुक 2 सीरीज में एकेजी-ट्यून ऑडियो सिस्टम भी है और इसमें डॉल्बी एटमॉस के लिए सपोर्ट है। साथ ही इसमें वीडियो कॉल के लिए फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 1080p वेबकैम दिया गया है, जो एक अच्छी क्वालिटी की पेशकश करती है।
Galaxy Book 2 Business
सैमसंग गैलेक्सी बुक 2 बिजनेस लैपटॉप विंडोज 11 और 14 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आता है। यह टैम्पर अलर्ट देता है जो साइबर खतरें से बचाएगा। इस लैपटॉप में फोन पेयरिंग फीचर के अलावा ऑटो फ्रेमिंग और बैकग्राउंड इफेक्ट जैसे फीचर भी मिलेंगे, जो यूजर्स को लैपटॉप और फोन दोनों का इस्तेमाल करके टेक्स्ट भेजने और कॉल अटेंड करने की सुविधा देता है।
Galaxy Book Go
सैमसंग गैलेक्सी बुक गो सबसे सस्ता मॉडल है। यह विंडोज 11 पर चलता है और इसमें मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7c Gen 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। लैपटॉप 14 इंच के डिस्प्ले साइज में स्लिम बेजल्स देता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।