Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Samsung Galaxy M22 है। एम सीरीज का यह स्मार्टफोन ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है और इसे अभी जर्मनी में पेश किया गया है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5000 mAh की बैटरी, बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप और 90hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए22 का रिब्रांडेड वर्जन है।
Samsung Galaxy M22 specifications
Samsung Galaxy M22 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और एचडी प्लस रेजोल्यूशन के संग आता है। साथ ही इसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90hz रिफ्रेश रेट है। साथ ही इसमें एक नॉच दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा है।
Samsung Galaxy M22 Ram processor
Samsung Galaxy M22 में 2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जरूरत पड़ने पर यूजर माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI पर काम करता है।
Samsung Galaxy M22 battery
Samsung Galaxy M22 में 5000mAh की बैटरी दी गई है,स जो 25 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट है। यह 4G VoLTE पर काम करता है। इसमें वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy M22 Camera
Samsung Galaxy M22 के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है, जो 123 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। इसमें दो अन्य कैमरे 2-2 मेगापिक्सल का हैं, जिनमें से एक डेप्थ सेंसर और अन्य दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हालांकि ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।