Samsung ने बीते सप्ताह फोल्डेबल फोन की नई रेंज से पर्दा उठाया था, जो एक ग्लोबल लॉन्च था। इस इवेंट में Samsung Galaxy Z Fold 3 और Samsung Galaxy Z Flip 3 को लॉन्च किया जा चुका है। अब कंपनी ने भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा उठा दिया है।
Samsung Galaxy Z Fold 3
Samsung Galaxy Z Fold 3 को भारत में दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जो 12 जीबी रैम व 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और इसकी कीमत 1,49,999 रुपये है। जबकि दूसरे वेरियंट में 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मिलती है और इसकी कीमत 1,57,999 रुपये है।
Samsung Galaxy Z Fold 3 दो डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें मुख्य डिस्प्ले अंदर की तरह है, जिसका स्क्रीन साइज 7.6 इंच का है और यह QXGA+ Dynamic AMOLED पैनल है, जिसे इनफिनिटी प्लैक्स डिस्प्ले कहता है। इसका 120 hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। जबकि सेकेंडरी स्क्रीन बाहर की तरफ दी गई है, जिसका साइज 6.2 इंच का है। यह एक एचडी प्लस डाइनैमिक एमोलेड डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 2268×832 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। विस्तार से जानने के लिये यहां क्लिक करें।
Samsung Galaxy Z Flip 3
Samsung Galaxy Z Flip 3 भी दो वेरियंट में उपलब्ध होगा। इसमें एक वेरियंट 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 84999 रुपये है, जबकि दूसरे वेरियंट की कीमत 88,999 रुपये है और इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस डाइनैमिक एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजोल्यूशन 2640×1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें सेकेंडरी डिस्प्ले 1.9 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें 3,300mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि भारत में लॉन्च होने वाले वेरियंट के स्पेसिफिकेशन पूरी तरह ग्लोबल वेरियंट के समान होंगे या फिर नहीं।
भारतीय कंज्यूमर सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 को सैमसंग डॉट कॉम (Samsung.com) और बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइटों से प्री बुक किया जा सकेगा, जिसकी शुरुआत 24 अगस्त से होगी और यह 9 सितंबर तक चलेगी।