Samsung ने पिछले महीने अपनी नई जेनरेशन वाले फ्लिप स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने Samsung Galaxy Z Flip4 का नया कलर वेरियंट लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 को ग्राहक अब नए ब्लू कलर में भी ले सकते हैं। इससे पहले सैमसंग का यह प्रीमियम फोन बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध था। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 3700mAh की बैटरी दी गई है। फोन सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ आता है और 30 मिनट में ही करीब 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। जानें सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy Z Flip4 Blue colour variant Price

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 ब्लू कलर वेरियंट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 89,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 94,999 रुपये में लिया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन सभी बड़े रिटेल आउटलेट, सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और बड़े ऑनलाइऩ स्टोर पर 30 सितंबर से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip4 Blue colour variant Offer

गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 के साथ गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक को सिर्फ 2999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आमतौर पर इस वॉच की कीमत 31,999 रुपये है।

इसके अलावा ग्राहक HDFC क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 7000 रुपये कैशबैक मिल जाएगा। हैंडसेट पर 7000 रुपये तक अपग्रेड बोनस भी है।

Samsung Galaxy Z Flip4 Blue colour variant Specifications

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा 1.9 इंच सुपर एमोलेड सेकंडरी डिस्प्ले भी मिलती है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। रियर कैमरा ऑटोफोकस और OIS सपोर्ट करता है। फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन ऐंड्रॉयड ओएस पर चलता है। स्मार्टफोन का वज़न 187 ग्राम है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी दी गई है।

सैमसंग के इस फ्लिप फोन में एक्सीलेरोमीटर, बैरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, गायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।