Samsung Galaxy Watch 6 Series को 26 जुलाई को दक्षिण कोरिया के सिओल में आयोजित Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया गया। इस सीरीज में सैमसंग ने Galaxy Watch 6 और Galaxy Watch 6 Classic वेरियंट उपलब्ध कराए हैं। इन स्मार्टवॉच को अलग-अलग कलर और डायल साइज में लिया जा सकता है। इससे पहले सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एस9 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 व फोल्ड 5 स्मार्टफोन के दाम का खुलासा भी भारत में किया है। अब सैमसंग ने भारत में इन नई स्मार्टवॉच की कीमत का खुलासा कर दिया है। गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक में क्या-कुछ है खास? जानें इन स्मार्टवॉच की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में…

Samsung Galaxy Watch 6 कीमत

भारत में गैलेक्सी वॉच 6 के 40mm डायल वाले ब्लूटूथ/वाई-फाई वेरियंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 40mm 40mm Galaxy Watch 6 LTE वेरियंट का दाम 33,999 रुपये है। वहीं 44m Galaxy Watch 6 के ब्लूटूथ/वाई-फाई सपोर्ट वेरियंट को 32,999 रुपये में खरीदने का मौका है। जबकि 44mm LTE वेरियंट को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Watch 6 Classic कीमत

गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक के ब्लूटूथ/वाई-फाई सपोर्ट वाले 43mm वेरियंट का दाम 36,999 रुपये है। वहीं LTE वेरियंट को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वॉच के 47mm डायल के साथ आने वाली ब्लूटूथ/वाई-फाई स्मार्टवॉच को 39,999 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि LTE मॉडल को 43,999 रुपये में खरीदने का मौका है।

Galaxy Watch 6 स्मार्टवॉच को गोल्ड, ग्रेफाइट और सिल्वर कलर में लिया जा सकता है। वहीं गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक ब्लैक और सिल्वर कलर में आता है। भारत में इन स्मार्टवॉच के प्री ऑर्डर आज (27 जुलाई) से शुरू हो गए हैं। प्री-बुक करने पर ग्राहकों को 6000 रुपये कैशबैक और 4000 रुपये अपग्रेड बोनस मिलेगा।

Samsung Galaxy Watch 6, Samsung Galaxy Watch 6 Classic स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज को सैफायर क्रिस्टल AMOLED पैनल के साथ लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टवॉच Always-On-Display (AOD) फीचर के साथ आती है। इन दोनों वॉच वेरियंट में सैमसंग एक्सीनॉस W930 प्रोसेसर दिया गया है। इन वॉच में 2GB रैम के साथ 16GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज को Wear OS- बेस्ड One UI 5 Watch OS के साथ लॉन्च किया गया है।

बैटरी की बात करें तो 40mm और 43mm साइज वॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है। जबकि 44mm और 47mm साइज मॉडल में 425mAh की बैटरी मिलती है। ये सभी वॉच वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती हैं। गैलेक्सी वॉच 6 को लेकर दावा है कि सिंगल चार्ज में Always-On Display मोड टर्न ऑन होने पर इससे 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी।

Samsung Galaxy Watch 6 और Samsung Galaxy Watch 6 Classic के 40 और 40mm वेरियंट में 1.3 इंच स्क्रीन मिलती है। जबकि 44mm और 47mm वेरियंट को 1.5 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज में हार्ट रेट और ऑक्सीजन मॉनिटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में स्लीप ट्रैकर और मेन्स्ट्रुअल साइकल प्रेडिक्टर फीचर भी है। ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच ऐंड्रॉयड 10 और इसके ऊपर वाले वर्जन पर चलने वाली किसी भी डिवाइस को सपोर्ट करती है।