साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग भारत में अपनी प्रीमियम टैबलेट सीरीज Samsung Galaxy Tab S8 को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है। इस महीने की शुरुआत में सैमसंग ग्लोबली Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज का अनावरण कर कर चुका है। इस सीरीज में कुल 3 टैबलेट शामिल है। जिसे कंपनी ने Galaxy Tab 8, Galaxy Tab 8+ और Galaxy Tab Ultra नाम दिया है। Samsung Galaxy Tab 8 Ultra इस सीरीज का सबसे महंगा टैबलेट है और Samsung Galaxy Tab 8 सबसे सस्ता टैबलेट है।
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, Galaxy Tab 8 की कीमत 60000 रुपए से शुरू होगी। जबकि इस सीरीज के सबसे महंगे टैबलेट Galaxy Tab 8 Ultra की कीमत 1,20,000 रुपए तक हो सकती है।
Samsung Galaxy Tab S8 Ultra की बात करें, तो इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 14.6 इंच की सुपर अमोलेड डिस्पले होगी। इस टैबलेट में 11200 mAh की दमदार बैटरी के साथ मिल सकती है। जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।
कैमरे की बात करें, तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य लेंस और 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जायेगा। सेल्फी के लिए टेबलेट में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथv5.2, जीपीएस/ए -जीपीएस और यूएसबी टाइप- सी जैसे फीचर्स होंगे।
Samsung Galaxy Tab S8 Ultra की सबसे खास बात इसमें दिया जाने वाला क्वॉड स्टीरियो स्पीकर सेटअप, तीन माइक्रोफोन और सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 होंगे।
Samsung Galaxy S8+ में 12.4 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 10,900 mAh की बैट्री होगी। इस टैबलेट में भी डबल कैमरा सेटअप होगा। जिसका प्राइमरी कैमरा लेंस 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा लेंस 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। जबकि सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस दिया जाएगा।
Samsung Galaxy Tab 8 इस सीरीज का सबसे सस्ता टैबलेट होगा जो 11 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 8000 mAh की बैट्री के साथ आएगा। इस टैबलेट में भी Galaxy Tab 8+ और Galaxy Tab 8 Ultra जैसा ही कैमरा सेटअप दिया गया है।