सैमसंग नई गैलेक्सी एस26 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन अब खबरें हैं कि दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज नई सीरीज के लॉन्च में देरी कर सकती है। ETNews की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज (Galaxy S26 Series) को पेश करने के लिए 25 फरवरी 2026 को एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन दक्षिण कोरिया में होने वाला यह आधिकारिक लॉन्च इवेंट 9 दक्षिण कोरिया में मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित किए जाने की उम्मीद है। जानें लॉन्च में देरी क्यों हो रही है और क्या हैं कारण।
अगर यह रिपोर्ट सच साबित होती है तो ऐसा पहली बार होगा जबकि सैमसंग अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी एस सीरीज को मार्च में लॉन्च करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस देरी की मुख्य वजह ‘प्रोडक्ट कंपोजिशन में अचानक हुआ बदलाव’ है। अब तक सैमसंग दूसरी डिवाइसेज के साथ एक नया अल्ट्रा-सिम ‘Edge’ मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है लेकिन अब खबर है कि ‘Plus’ मॉडल कमबैक कर रहा है।
सैमसंग क्यों बदल रही है लॉन्च टाइमलाइन?
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एक अधिकारी ने कथित तौर पर पब्लिकेशन को बताया, “प्रोडक्ट प्लानिंग में हुई कुछ देरी के चलते लॉन्च के समय पर असर पड़ा है। यह अभी भी प्रोडक्शन के पहले स्टेज में है, इसलिए फाइनल शेड्यूल की अभी पुष्टि नहीं की गई है।”
खबरें तो ये भी हैं कि सैमसंग मेमोरी और स्टोरेज की अचानक महंगे होने और कंपोनेंट की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के चलते इस साल Galaxy S26 Series को के दाम बढ़ा सकती है। पिछले साल से तुलना करें तो सैमसंग का कहना है कि मोबाइल प्रोसेसर की कीमतों में 12 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है जबकि कैमरा मॉड्यूल अब 8 प्रतिशत ज्यादा महंगे हो गए हैं।
केवल 5 मिनट में मोबाइल से स्मार्ट टीवी कैसे कनेक्ट करें, बिना ऐप डाउनलोड के
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज में भी पिछले प्रीमियम फोन्स की तरह ही डुअल चिपसेट स्ट्रेटजी मिल सकती है। कुछ देशों में Galaxy S26 Series में सैमसंग के इस फोन में कंपनी अपना नया Exynos 2600 चिपसेट दे सकती है। जबकि ग्लोबल वेरियंट्स में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा।
कुछ रिपोर्ट्स से यह पता चलता है कि गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा स्मार्टफोन में पिछली जेनरेशन के फोन्स की तुलना में ज्यादा घुमावदार डिजाइन मिलेगी। हाल ही में लीक हुए Galaxy S26 Ultra की फोटोज में दिखा था कि सैमसंग कैमरा आइलैंड को भी रीडिजाइन कर सकती है। आने वाले हैंडसेट में पिल-शेप मॉड्यूल के अंदर तीन कैमरा लेंस मिलेंगे।
