Samsung अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन आधिकारिक ऐलान से पहले Samsung Galaxy S23 Ultra के बारे में लगातार जानकारी लीक हो रही है। आने वाली गैलेक्सी एस23 सीरीज के बारे में अब एक नई लीक में कैमरे को लेकर जानकारी मिली है। आपको बताते हैं दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy S23 Ultra

जाने-माने टिप्स्टर Ice Universe ने सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा से जुड़े एक ट्वीट में जानकारी शेयर की है। एक ट्विटर पोस्ट में टिप्स्टर ने एक फोटो शेयर की है। यह फोटो गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन के डिफॉल्ट कैमरा ऐप का स्क्रीनशॉट है। स्क्रीनशॉट देखने पर पता चला है कि फोन में One UI मिलेगा। इसके साथ ही हैंडसेट में 200 मेगापिक्सल शूटिंग मोड और 50 मेगापिक्सल शूटिंग मोड के ऑप्शन मिलेंगे।

अगर यह स्क्रीनशॉट सही है तो गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में दो चीजों की पुष्टि होती है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में रियर पर 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलेगा।

इसके अलावा इस कैमरे से पिक्सल बाइनिंग में इसके 50 मेगापिक्सल शूटिंग मोड के लिए भी रिकॉर्डिंग की जा सकेगी ताकि चार पिक्सल एक में कंबाइन हो सकें। इससे पहले टिप्स्टर ने पोस्ट किया था कि कंपनी गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को 200 मेगापिक्सल सेंसर के साथ लॉन्च करेगी जो अपर्चर एफ/1.7 के साथ आएगा।

इसके अलावा खबर है कि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा मॉडल में नए 200 मेगापिक्सल ISOCELL HPX सेंसर मिलेगा। और इसमें नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें सेंसर और टेट्रा2पिक्सल के बेहतर लाइट एब्जॉर्प्शन के लिए Advanced Deep Trench Isolation (DTI) टेक्नोलॉजी शामिल है। जिसके जरिए कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए कैमरा 4 या 16 पिक्सल को एक में करता है।

इसके अलावा खबर है कि गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23+ में पिछले साल आए गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा वाला 108 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है।