Nokia ने हाल ही में अपनी G-Series का नया हैंडसेट Nokia G60 5G भारत में लॉन्च किया था। अब नए नोकिया फोन को 8 नवंबर से ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि नोकिया जी60 5जी, G-Series का सबसे ईको फ्रेंडली स्मार्टफोन है। इसे बनाने में 100 प्रतिशत रीसाइकल्ड पॉलीकार्बोनेट बैक और 60 प्रतिशत रीसाइकल्ड पॉलीकार्बोनेट फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। नोकिया के इसे लेटेस्ट स्मार्टफोन पर दो साल की वॉरंटी भी मिल रही है।
नोकिया जी60 5जी में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलता है। और अगले 3 साल तक फोन में ऐंड्रॉयड अपडेट का वादा भी नोकिया ने किया है। जानें नोकिया जी60 5जी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Nokia G60 5G Price in India
Nokia G60 5G Price: नोकिया जी60 5जी स्मार्टफोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन की कीमत 29,999 रुपये है। नोकिया जी60 हैंडसेट नोकिया इंडिया की वेबसाइट और दूसरे रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Nokia G60 5G Specifications
नए नोकिया जी60 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU दिया गया है। हैंडसेट 6 जीबी रैम के साथ आता है और स्टोरेज के लिए 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। नोकिया का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। कंपनी ने फोन में तीन साल के लिए ऐंड्रॉयड ओएस अपग्रेड देने का वादा किया है।
नोकिया जी60 में 6.58 इंच स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में फुलएचडी+ रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। फोन में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।
Nokia G60 5G Feature
लेटेस्ट G-Series स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। नोकिया जी60 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो पावर बटन में ही इंटिग्रेट है। हैंडसेट में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
नोकिया जी60 5जी में ब्लैक और आइस कलर ऑप्शन में आता है। फोन का वज़न 190 ग्राम और डाइमेंशन 165.99 × 75.93 × 8.61 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, ड्यूल-सिम, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास और बायदू जैसे फीचर्स दिए गए हैं।