Samsung Galaxy S23 Series Launch: Samsung हर साल पहली तिमाही में अपनी S-Series के फ्लैगशिप फोन लॉन्च करती है। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Samsung Galaxy S23 Series के स्मार्टफोन को अगले Galaxy Unpacked इवेंट में फरवरी 2023 में प्रदर्शित किया जाएगा।
सैमसंग ने एक कोरियाई पब्लिकेशन को दिए आधिकारिक बयान में बताया कि अगली जेनरेशन वाले फ्लैगशिप एस23 सीरीज का ऐलान फरवरी 2023 में किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन अमेरिका में होगा। Galaxy S23 Series को भारत में भी ग्लोबल इवेंट के दिन ही उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S23 series Details
लीक और खबरों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में कम से कम तीन मॉडल- Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।
गैलेक्सी एस23 के तीनों वेरियंट में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। गैलेक्सी एस23 एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन होगा। जबकि गैलेक्सी एस23 प्लस एक रेगुलर-साइज़ फोन होगा। वहीं गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा एक प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस होगा जो 100x zoom के साथ आएगा। इसके अलावा एस23 अल्ट्रा में इंटिग्रेटेड S-Pen और कर्व्ड 120 हर्ट्ज़ 2K AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगी।
डिजाइन की बात करें तो गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23 प्लस में रियर पैनल पर नई डिजाइन के साथ गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा वाला कैमरा सेटअप होगा। दोनों ही गैलेक्सी एस23 वेरियंट में अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, टेलिफोटो लेंस और वाइड-ऐंगल लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
बात करें रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की तो इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन में टेलिफोटो लेंस, पेरिस्कोप ज़ूम लेंस, अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और वाइड-ऐंगल लेंस मिलेंगे। इन तीनों वेरियंट में नया और बेहतर अल्ट्रा-सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो सैमसंग के आने वाले इन तीनों गैलेक्सी फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड कस्टम OneUI 5 स्किन मिलेगी। Samsung Galaxy S23 Series को गैलेक्सी एस22 सीरीज के दाम पर लॉन्च किया जा सकता है।