Samsung Galaxy S23 FE: सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब Samsung Galaxy S23 FE की डिजाइन लीक हो गई है और इससे पता चलता है कि स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा। पॉप्युलर टिप्स्टर OnLeaks ने गैलेक्सी एस23 FE की इन तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट किया है। इन तस्वीरों से आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस23 FE को करीब से देखा जा सकता है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस23 के फैन एडिशन की डिजाइन एकदम गैलेक्सी एस23 सीरीज के दूसरे फोन्स की तरह है। फोन में बड़ी डिस्प्ले और चारों तरफ पतले बेज़ल दिए गए हैं। हैंडसेट में डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसके अलावा रियर पर वर्टिकलस डिजाइन वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन का डाइमेंशन 158 x 76.3 x 8.2mm है।

Samsung Galaxy S23 FE Specs

लीक तस्वीर में Galaxy S23 FE में दांयी तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। स्मार्टफोन में नीचे की तरफ माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल मौजूद होने की उम्मीद है। इसके अलावा फोनव में ऊपर की तरफ सिम कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में कंपनी का लेटेस्ट Exynos चिपसेट मिलने की खबरें हैं। फोन को 6 जीबी रैम व 8 जीब रैम के साथ 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है। लीक तस्वीर से पता चलता है कि फोन में एक अल्ट्रावाइड और टेलिफोटो लेंस भी मिलेगा।

इसके अलावा Galaxy S23 FE में 4500mAh क्षमता वाली बैटरी मिलने की खबर है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। पिछले सैमसंग गैलेक्सी मॉडल्स की तरह ही S23 FE में कंपनी का One UI ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। अभी तक सैमसंग ने इस फोन के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। लीक डिजाइन और खबरों से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस23 FE से जल्द पर्दा उठेगा।