Amazon Great Summer Sale 2023 की शुरुआत 4 मई से होगी। इस सेल में सैमसंग, शाओमी, वनप्लस, वीवो समेत कई स्मार्टफोन कंपनियों के स्मार्टफोन छूट के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे। सेल शुरू होने से पहले ऐमजॉन ने कुछ ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। सेल में Samsung Galaxy S22 और Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन पर बंपर डील और डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे। जानिए सैमसंग गैलेक्सी एस22 और शाओमी 12 प्रो को ऐमजॉन ग्रेट समर सेल 2023 पर मिलने वाले ऑफर्स…

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 को भारत में फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय फोन की कीमत 72,999 रुपये थी। जबकि ऐमजॉन की आने वाली सेल में डिवाइस को 52,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी 12 प्रो की बात करें तो इस हैंडसेट को भी देश में करीब 1 साल पहले लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 62,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 66,999 रुपये रखी गई थी। अब ई-कॉमर्स साइट पर इन दोनों फोन पर मिलने वाली डील का खुलासा हो गया है।

Samsung Galaxy S22 Offer Price: Amazon Summer Sale Deal

ऐमजॉन पर 4 मई से शुरू होने वाली समर सेल में गैलेक्सी एस22 डिवाइस को 51,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को फिलहाल 57,999 रुपये में बेचा जा रहा है। जिसका मतलब है कि सेल में इसे 6,000 रुपये की छूट पर लिया जा सकेगा। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन की भारत में यह अब तक की सबसे कम कीमत होगी।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy S22 में 6.1 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

गैलेक्सी एस22 में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। गैलेक्सी एस22 को पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 15 चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Xiaomi 12 Pro Offer Price: Amazon Summer Sale Deal

ऐमजॉन पर सेल के दौरान शाओमी 12 प्रो डिवाइस को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन को ब्लू, ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।

शाओमी 12 प्रो में 6.73 इंच E5 AMOLED LTPO डिस्प्ले दी गई है जो WQHD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। शाओमी का यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भीम मौजूद है।

फोन को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट 50W वायरलेस टर्बोचार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।