Samsung ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 को नए अवतार में उपलब्ध कराया है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 अब नए पिंक गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने जानकारी दी है कि नया पिंक गोल्ड वेरियंट देशभर के रिटेल आउटलेट और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। नए लॉन्च के साथ कंपनी ने बैंक कार्ड ऑफर और अपग्रेड बोनस ऑफर का भी ऐलान किया है। सैमसंग ने एक रिलीज भेजकर इस जानकारी को शेयर किया।

Samsung Galxy S22 Pink Gold Variant Price, Offers
सैमसंग गैलेक्सी एस22 पिंक गोल्ड कलर वेरियंट को सिर्फ 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट की कीमत 72,999 रुपये है। कंपनी ने जानकारी दी है कि गैलेक्सी एस22 खरीदने पर ग्राहकों को गैलेक्सी बड्स सिर्फ 2,999 रुपये में मिल जाएंगे। इसके अलावा गैलेक्सी एस22 को Samsung Finance+ या एचडीएफसी बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ लेने पर 5,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

कंपनी ने इसके साथ ही गैलेक्सी एस22 की खरीद पर अपग्रेड बोनस ऑफर का भी ऐलान किया। गैलेक्सी नोट, गैलेक्सी एस, गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप सीरीज ग्राहकों को कंपनी 8 हजार रुपये अपग्रेड बोनस देगी।

Samsung Galxy S22 Pink Gold Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस22 पिंक गोल्ड वेरियंट में स्पेसिफिकेशन्स ओरिजिनल वेरियंट वाले ही हैं। इस फोन में 6.1 इंच फुलएचडी+ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम है। स्टोरे 128 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

गैलेक्सी एस22 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो चैट के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस22 में आगे की तरफ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।

सैमसंग गैलेक्सी एस22 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है।