Samsung Galaxy S21 FE to Relaunch: सैमसंग अपनी फ्लैगशिप गैलेक्सी एस21 सीरीज के फैन एडिशन स्मार्टफोन को रीलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Samsung Galaxy S21 FE को कंपनी देश में एक पुराने स्नैपड्रैगन फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। हाल ही में पता चला था कि कंपनी Galaxy S23 Fan Edition को भी जल्द भारत में उपलब्ध करा सकती है। Galaxy S21 FE के 2021 में आए वेरियंट को 5nm Exynos 2100 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था। लीक में रीलॉन्च होने वाले गैलेक्सी एस21 FE की कीमत का भी खुलासा हुआ है।
Sammobile की एक रिपोर्ट के मुताबित, ट्विटर यूजर तरूण वत्स (@tarunvats33)के हवाले से बताया है कि सैमसंग भारत में Qualcomm Snapdragon 888 5G SoC प्रोसेसर के साथ Galaxy S21 FE के नए वेरियंट को लॉन्च करेगी। इस मॉडल को 40,000 रुपये के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने भी इस लीक जानकारी को सही बताया और कहा कि ऐसी खबरें हैं कि दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज भारत में आने वाले मॉडल के लिए ऑफलाइन एग्जिक्युटिव को ट्रेन कर रही है।
Samsung Galaxy S21 FE price in India
सैमसंग गैलेक्सी एस21 GE के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं 256 जीबी ऑप्शन को देश में 58,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। फिलहाल इन दोनों वेरियंट को क्रमशः 32,999 रुपये और 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आता है। गैलेक्सी एस21 FE स्मार्टफोन को ग्रेफाइट, लैवेंडर, ऑलिव और व्हाइट कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S21 FE specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस21 FE स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। गैलेक्सी एस21 FE में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट मिलता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट को दिसंबर 2022 में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5 अपडेट मिला था। गैलेक्सी एस21 FE में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल सेकंडरी अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में डिस्प्ले पर बीच में होल-पंच कटआउट है जिसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
कैमरे के लिए Samsung Galaxy S21 FE में कंपनी का 5nm एक्सीनॉस 2100 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। लेटेस्ट लीक में पता चला है कि 2023 में रीलॉन्च होने वाले Galaxy S21 FE स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जाएगा।
Galaxy S21 FE में 25W सुपर-फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट फीचर्स हैं। हैंडसेट का वज़न 177 ग्राम और डाइमेंशन 155.70mm x 74.50mm x 7.90mm है।