Samsung Galaxy S21 FE 5G : सैमसंग ने अपना लेटेस्ट 5G टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्टफोन गैलेक्सी S21 FE लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। सैमसंग के इस फोन में 120 हार्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। आपको बता दें ये स्मार्टफोन सैमसंग के ही गैलेक्सी S20 FE फोन का अपडेट वर्जन है जिसमें कंपनी ने इम्प्रूव्ड नाइट मोड भी दिया है।
गैलेक्सी S21 FE की कीमत – सैमसंग के इस स्मार्टफोन के 8जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत GBP 699 है जो भारतीय रुपये के अनुसार करीब 70,200 रुपये होती है। वहीं इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 749 जो कि भारतीय रुपये के अनुसार 75,200 रुपये है। वहीं सैमसंग ने S21 FE स्मार्टफोन को ग्रेफाइट, लैवेंडर, ओलिव और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया है जिसकी सेल दुनिया के कई हिस्सों में 11 जनवरी से शुरू होगी।
गैलेक्सी S21 FE के स्पेसिफिकेशन – सैमसंग S21 FE स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा जो एंड्रॉयड 12 आधारित One UI4 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी+ डायनमिक एमोलेड 2एक्स डिस्पेल दिया है। जो कि, 120HZ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। वहीं सैमसंग का S21 FE स्मार्टफोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8जीब रैम मिलती है।
फोटो और वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस के साथ स्थित है। इसके अलावा आपको इस सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर भी मिलता है। आखिर में 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, Galaxy S21 FE 5G में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.2 है।
यह भी पढ़ें:
गैलेक्सी S21 FE की बैटरी – सैमसंग के S21 FE स्मार्टफोन में आपको 4,500mAh बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट वायर्ड चार्जंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। फोन बाकि डिवाइस से वायरलेस चार्ज करने के लिए सैमसंग के वायरलेस पॉवरशेयर फीचर के साथ आता है।