Samsung galaxy s20 fe price in india: सैमसंग के भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं। इसमें बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक स्मार्टफोन मौजूद हैं। आज हम ऐसे ही एक प्रीमियम ग्रेड के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक 5G फोन है। इसमें 8 जीबी रैम और 1 TB तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।

Samsung Galaxy S20 FE को कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर 41999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के कार्ड्स से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही सैमसंग शॉप ऐप से 2 हजार रुपये का एक्स्ट्र डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि अमेजन पर यह फोन 47999 रुपये में लिस्टेड है। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा हो गया है सस्ता)

SAMSUNG SUMMER DAYS के दौरान इस डील का फायदा उठाया जा सकता है, जो 18 जून तक चलेगी। इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन, टैबलेट, टीवी, आदि को भी शामिल किया गया है। आइये जानते हैं Samsung Galaxy S20 FE के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसमें पंच होल कटआउट दिया गया है, जिसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है, जो 32 मेगापिक्सल का है, जो 4K रेजोल्यूशन की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 1 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए20 एफई 5जी फोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जो 3x optical जूम के साथ आता है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिय गया है।

यह स्मार्टफोन 45000 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जो 25 वाट के फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह पोन छह कलर वेरियंट Lavender, Mint, Navy, White, Red and Orange में आते हैं।

सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को इस साल लॉन्च किया गया था और लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 55,999 रुपये रखी थी और इंट्रोडक्टरी कीमत 47,999 रुपये थी। सैमसंग के इस फोन का मुकाबला OnePlus 9, Vivo X60 pro जैसे स्मार्टफोन से है।