स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy On Max भारत में लॉन्च कर दिया है। सबसे खास बात है कि यह फोन सैमसंग पे मिनी के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन आज (10 जुलाई ) रात 11:59 बजे से सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इस फोन को ब्लैक और गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग ऑफर में इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके लिए एक शर्त है कि इसे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदना होगा। इस फोन की भारत में कीमत 16,900 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो सैमसंग ऑन मैक्स में 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक एमटीके पी25Soc (2.39 गीगहर्ड्ज और 1.69 गीगाहर्ड्ज) प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB की रैम दी गई है। ऑन मैक्स की इंटरनल मैमोरी 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके होम बटन में ही फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। ऑन मैक्स में सेल्फी के लिए भी एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्ल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन से कम लाइट में भी अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3300mAH की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी ऑन मैक्स का डाइमेंशन 156.7X78.8X8.1 मिलीमीटर है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो यह एक डुअल सिम फोन है जिसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। यह 4जी वोल्ट नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें वाई-फाई ब्लुटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले सैमसंग ने मंगलवार (4 जुलाई) को अपना नया गैलेक्सी जे5 प्रो स्मार्टफोन पेश किया था। Samsung Galaxy J5 Pro सैमसंग के गैलेक्सी जे5 (2017) का एक अपग्रेडेड मॉडल है। इस हैंडसेट को थाइलैंड में लॉन्च किया गया है और गैलेक्सी जे5 प्रो की कीमत 9,990 थाइलैंड बाट (करीब 19,000 रुपये) है। वहीं, भारतीय मार्केट में जे7 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी J7 Pro, जिसकी कीमत 20,900 रुपये है और सैमसंग गैलेक्सी J7 Max, जिसकी कीमत 17,900 रुपये है।