Is the Galaxy Note 20 ultra worth it:सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को भारत में बीते साल लॉन्च किया गया था। इस फोन में रियर पैनल पर 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 12 जीबी तक रैम दी गई है। साथ ही इसमें एक S पेन भी मिलता है, जो इसका ट्रेडमार्क है।
अमेजॉन इंडिया पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 1,02,999 रुपये में लिस्टेड है, जबकि सेकेंड हैंड ऐप मार्केट OLX पर यह फोन 64,999 रुपये लिस्टेड है। ऐसे में यह फोन 38 हजार रुपये कम कीमत में लिस्टेड है। इस डील में आगे बढ़ने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं। (इसे भी पढ़ लेंः 80 हजार वाला Apple iPhone 11 Pro मिल रहा है 50 हजार रुपये में, जानें क्या है पेंच )
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन (Should I get note 20 or note 20 Ultra?)
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया है। यह फोन एक्सीनोस 990 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12 जीबी रैम दी गई है। यह फोन एस पेन के साथ आता है, जो सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज का ट्रेडमार्क है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा का स्टायलस पेन IP68 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के संग आता है। (इसे भी पढ़ेंः 24,990 रुपये वाला ViVO V20 मिल रहा है करीब 6 हजार रुपये सस्ता)
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा की बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन वायरलेस पावर शेयरिंग फीचर के साथ आता है, जिसकी मदद से दूसरे फोन को सिर्फ ऊपर रखकर चार्ज किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा का कैमरा सेटअप
सैमसंग के इस फोन में बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जबकि अन्य दो कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं। इसमें एक लेजर एएफ सेंसर है। इसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा पर क्या है डील
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा सेकेंड हैंड मार्केट ऐप OLX पर लिस्टेड है और इसकी कीमत 64,999 रुपये रखी है। सेलर की पोस्ट के मुताबिक, यह फोन Mystic Bronze कलर में आता है। सेलर ने इस फोन की सात फोटो पोस्ट की है, जिसमें इस फोन को सभी एंगल से दिखाया है। इस फोन पर वारंटी की जानकारी नहीं दी है। पोस्ट के मुताबिक, यह फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ सभी ओरिजनल असेसरीज मिलती हैं।
सलाहः डील में आगे बढ़ने से पहले फोन को अच्छी तरह से चेक कर लें और फोन को छू कर देख लें, फोन की फोटो देखकर ऑनलाइन पेमेंट न करें। सेलर का पता लेकर उससे मिलें और फोन अच्छी तरह जांचे और उसके पोर्ट आदि भी ध्यान देखें। इसमें आप किसी विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं या फिर किसी नजदीकी सर्विस सेंटर पर भी फोन दिखा सकते हैं। निश्चिंत होने के बाद फोन लें और उसके बाद पेमेंट करें। जल्दबाजी में किया गया सौदा आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। बताते चलें कि ओएलएक्स पर अक्सर धोखाधड़ी के मामले में सामने आते रहते हैं।
