Samsung Galaxy Note 10 Price Cut: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। इस Samsung Mobile फोन की कीमत 25,000 रुपये कम कर दी गई है। याद करा दें की Galaxy Note 10 को पिछले साल भारतीय बाजार में 69,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy Note 10 Specifications: डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाले सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन में 6.3 इंच फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। गैलेक्सी नोट 10 में कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है।

कैमरा: गैलेक्सी नोट 10 के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.1 है। साथ में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2 है और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

बैटरी: 3,500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी: फोन में ग्राहकों को एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वाई-फाई 802.11 एएक्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Samsung Galaxy Note 10 Price in India

कीमत में कटौती के बाद अब सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को 45,000 रुपये में बेचा जा रहा है। गौर करने वाली बात यहां पर ये है की कीमत में कटौती का फायदा ऑफलाइन यानी रिटेल स्टोर्स से खरीदने पर मिलेगा।

ये भी पढ़ें- 32 inch Smart Tv: 11 हजार से कम है बजट तो मिलेंगे ये शानदार Android TV मॉडल्स, 29% तक की है भारी छूट

कीमत में कटौती की जानकारी मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट के जरिए दी है। ऑनलाइन की बात करें तो सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर गैलेक्सी नोट 10 स्मार्टफोन 57100 रुपये में लिस्ट है।

ये भी पढ़ें- 730GB डेटा और लंबी वैलिडिटी वाला Airtel Plan, यूज़र्स को मिलेगा 1 साल का Disney+ Hotstar VIP भी

इसका मतलब ऑनलाइन ये सैमसंग फोन 12,899 रुपये की कटौती के साथ लिस्ट है। इस Samsung Phone के तीन कलर वेरिएंट हैं, ऑरोरा ब्लक, ऑरोरा ग्लो और ऑरोरा रेड।