Samsung Galaxy ने अपने ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन Samsung Galaxy M53 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में जबरदस्त मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 SoC प्रोसेसर दिया गया है और यह 6.7 इंच का सुपर AMOLED+ स्पोर्टी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन की खासियत में यह 108MP क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जबकि बैट्री में 5,000mAh के साथ 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
यह डिवाइस Galaxy M52 5G का अपग्रेड वर्जन है, जिसे पिछले साल Galaxy M सीरीज के लेटेस्ट एडिशन के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें ऑनबोर्ड सेंसर एक्सलेरोमीटर, जिरोस्कोप, जियोमैटिक सेंसर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर बॉयोमैट्रिक अथेंटिकेशन के लिए दिया गया है।
कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy M53 5G की भारत में शुरुआती कीमत 23,999 रुपये 6GB + 128GB के लिए है। जबकि 8GB + 128GB के लिए 25,999 रुपये है। वहीं इस फोन को खरीदने पर 2,500 रुपये का तुरंत डिस्काउंट ICICI बैंक का credit card या EMI ट्रांजैक्शन करने पर दिया जाएगा। यह Blue और Green कलर में 29 अप्रैल को 12PM पर Amazon, Samsung ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल चैनल पर उपलब्ध होगा। Samsung के अनुसार, चुनिंदा Galaxy M-सीरीज यूजर्स 2,000 रुपये का डिस्काउंट Galaxy M53 5G पर पा सकते हैं।
Samsung Galaxy M53 5G स्पेसिफिकेशन
यह Android-12 के साथ UI 4.1 के शीर्ष पर चलाता है। Samsung Galaxy M53 5G, 6.7 इंच का फुल HD+ इंनफिनिटी O सुपर AMOLED+ स्पोर्टस डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। हुड के तहत Galaxy M53 5G अक्टा कोर मीडियाटेक डाईमेंसिटी 900 SoC पर संचालित है और इसे 8GB RAM के साथ जोड़ा जा सकता है। यह डिवाइस ‘RAM Plus’ फीचर के साथ वर्चुअल RAM के साथ आता है। स्टोरेज के लिए इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और कनेक्टिविटी
इसमें क्वार्ड रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 108 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और माइक्रो कैमरा लेंस दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट में दिया गया है। कनेक्टिविटी में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल है।