Samsung Galaxy M34 5G Price Leaked: सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें सामने आ रही हैं। अब सोमवार (3 जून 2023) को Samsung Galaxy M34 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गईं। इसके अलावा हैंडसेट के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। गैलेक्सी एम34 5जी को भारत में 20,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है। इससे पता चलता है कि सैमसंग का यह फोन OnePlus Nord CE 3 Lite, iQOO Z7 5G जैसे फोन को टक्कर देगा। Samsung के इस फोन को एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
टिप्स्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने ट्विटर पर Samsung Galaxy M34 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पोस्ट किए हैं। लीक के मुताबिक, हैंडसेट को भारत में 18000 रुपये से 19000 रुपये के बीच उपलब्ध कराया जा सकता है। सैमसंग ने इससे पहले पुष्टि की थी कि फोन को ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
7 जुलाई को लॉन्च होगा Samsung Galaxy M34 5G
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन 7 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के करीब आते ही सैमसंग और ऐमजॉन पर हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आनी शुरू हो गई है। सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले मिलने की पुष्टि हो चुकी है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी।
Samsung का यह हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी हो सकती है जिसके लेकर दावा है कि सिंगल चार्ज में दो दिन तक चलेगी।
लेटेस्ट लीक के मुताबिक, गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.1 के साथ आएगा। हैंडसेट में कंपनी का इन-हाउस एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
50 मेगपिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेंसर हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में फ्रंट कैमरे पर 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया जाएगा। डिवाइस को 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ लाया जा सकता है।