Samsung भारत में 7 जुलाई को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने हाल ही में Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया था। हाल ही में गैलेक्सी एम34 को बेंचमार्क वेबसाइट पर देखा गया जिससे फोन के बारे में कुछ नई जानकारी का पता चला है। इसके अलावा सैमसंग एक और स्मार्टफोन Samsung Galaxy F34 5G को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एफ34 5जी में भी गैलेक्सी ए34 5जी वाले स्पेसिफिकेशन्स मिलने की उम्मीद है। गैलेक्सी ए34 5जी को मार्च 2023 में उपलब्ध कराया गया था।
Samsung Galaxy M34 5G Details
बात करें गैलेक्सी एम34 5जी की तो कंपनी ने कई डिटेल्स की पुष्टि कर दी है। अब फोन को Geekbench पर लिस्ट किया है। साइट पर मौजूद जानकारी से पता चला है कि फोन में इन-हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए ARM GPU मिलेगा। इस हैंडसेट में 6GB रैम मिलने की भी जानकारी मिली है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5 स्किन मिलेगी।
सैमसंग 7 जुलाई को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करेगी। गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी जिसे लेकर दावा है कि फोन से दो दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। Samsung के इस फोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। फोन में मिलने वाली AMOLED डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा।
फोन की टीजर इमेज से पता चलता है कि हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। Galaxy M34 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर होगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है।
Samsung Galaxy F34 Support Page Live
सैमसंग गैलेक्सी एफ34 का सपोर्ट पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि हैंडसेट को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, सपोर्ट पेज पर हैंडसेट के नाम का जिक्र नहीं है। लेकिन इसका मॉडल नंबर SM-E346B/DS है। फोन को मई 2023 में Bureau of Indian Standards (BIS) पर भी लिस्ट किया गया था।
हालांकि, सैमसंग इंडिया ने अभी तक गैलेक्सी एफ34 5जी के ऑफिशियल लॉन्च का ऐलान नहीं किया है। फोन के मॉडल नंबर के अलावा अभी कोई और जानकारी नहीं मिली है।