सैमसंग जल्द ही इंडिया में अपना गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है ये स्मार्टफोन M सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन होगा जो कि अप्रैल 2022 के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन सैमसंग के गैलेक्सी M32 4G स्मार्टफोन का अपडेट वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बीते साल अगस्त में लॉन्च किया था जिसमें रियर में क्वाड कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई थी। आइए जानते है Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन के बारे में…
Samsung Galaxy M 33 के संभावित फीचर्स – जानकारों के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी M33 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं सैमसंग इसकी अग्रेसिव कीमत रख सकती है जो कि, 20 हजार रुपये के आसपास होगी। आपको बता दें सैमसंग ने M सीरीज के स्मार्टफोन को सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया था जिसे कस्टमर द्वारा काफी पसंद किया गया था।
अगर सैमसंग गैलेक्सी M32 5G स्मार्टफोन की प्राइस की बात करें तो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये है और इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 18,999 रुपये है।
Samsung Galaxy M 33 के संभावित स्पेसिफिकेशन – सैमसंग गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले दे सकती है जिसका रिज्युलेशन 1080×2408 पिक्सल होगा और इसका रिफ्रेशिंग रेट 120HZ होगा।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर Exynos 1280 चिपसेट मिलेगा इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो सैमसंग इसमें एंड्रॉयल 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दे सकता है और इसकी बैटरी 6000mAh की होगी जो 25w फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।