Samsung Galaxy M31 Launch in India Today: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग आज भारतीय बाजार में अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31 को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी Samsung Smartphone के कुछ प्रमुख फीचर्स से पर्दा उठा दिया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम31 लॉन्च इवेंट दोपहर 1 बजे शुरू होगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से पेज़ बनाया गया है। पेज़ पर सैमसंग गैलेक्सी एम31 की तस्वीर भी है जिसे देखने से पता चलता है कि फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं।
तस्वीर में फोन का ब्लू कलर वेरिएंट नज़र आ रहा है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर की भी झलक देखने को मिली है। फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है। सैमसंग की वेबसाइट पर इस बात का जिक्र किया गया है कि गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और फोन में जान फूंकने के लिए 6,000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy M31: जानें, सैमसंग गैलेक्सी एम31 के बारे में (फोटो- सैमसंग डॉट कॉम)
Samsung Galaxy M31 Price in India की बात करें तो कुछ समय पहले टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे ने ट्वीट करके संकेत दिया था कि फोन की भारत में कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
Samsung Galaxy M31 Specifications (लीक)
कुछ समय पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशन के अनुसार, फोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले (1080 x 2340 पिक्सल) हो सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है।
Samsung Galaxy M31 Camera (लीक)
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 हो सकता है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2, 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 हो सकता है। गैलेक्सी एम31 के पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
32MP सेल्फी कैमरे वाला Realme X2 मिल रहा 1949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं छूट
Reliance Jio Phone Plans: 70 रुपये से कम में दो नए प्लान्स, जानें वैलिडिटी और बेनिफिट्स