Samsung Galaxy M14 5G को यूक्रेन में चुपचाप लॉन्च कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की बात करें तो यह बिल्कुल Galaxy A14 5G जैसा है। बता दें कि गैलेक्सी ए14 5जी क 2022 की शुरुआत में उपलब्ध कराया गया था। नया सैमसंग फोन 6.6 इंच डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें Samsung के लेटेस्ट फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy M14 5G specifications

गैलेक्सी एम14 5जी में 6.6 इंच PLS LCD पैनल दिया गया है जो इनफिनिटी-V नॉच डिजाइन के साथ आता है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन 1080 x 2408 पिक्सल ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड One UI के साथ आता है।

Galaxy M14 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर भी मौजूद हैं। प्राइमरी कैमरे से 30fps पर फुलएचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एक्सीनॉस 1330 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

गैलेक्सी एम14 5जी को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा हैंडसेट में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं। हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक मौजूद है। एम14 5जी का डाइमेंशन 166.8 x 77.2 x 9.4mm और वज़न करीब 206 ग्राम है।

Samsung Galaxy M14 5G price

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है और इसकी कीमत 8,299 UAH (18,400 रुपये) है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 8,999UAH (करीब 20,000 रुपये) है। फोन फिलहाल यूक्रेन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फोन डार्क ब्लू, ब्लू और सिल्वर कलर में आता है।