Samsung Galaxy M14 5G India Launch: सैमसंग ने आखिरकार भारत में अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन को भारत में अगले हफ्ते (17 अप्रैल 2023) को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी को मार्च 2023 में यूक्रेन में लॉन्च किया जा चुका है। जिसके चलते गैलेक्सी एम14 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी पहले ही पता है। Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी दी गई है। फोन के लिए सैमसंग इंडिया (Samsung India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर सपोर्ट पेज बना दिया गया है।
सैमसंग ने एक रिलीज भेजकर गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन को भारत में 17 अप्रैल को लॉन्च किए जाने का ऐलान किया। हैंडसेट को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन के लिए ऐमजॉन इंडिया पर टीजर पेज बना दिया गया है जिसका मतलब है कि फोन की बिक्री ऐमजॉन इंडिया पर होगी। टीजर पेज से फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। सैमसंग का कहना है कि फोन को भारत में 13,000 रुपये से ज्यादा की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy M14 5G specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन को 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और मैक्रो सेंसर मौजूद है। ऐमजॉन इंडिया पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
Galaxy M14 5G में सैमसंग के 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन से दो दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले होगी। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI मिल सकता है।
सैमसंग के इस फोन को 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। गैलेक्सी एम14 5जी में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट को तीन कलर वेरियंट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। फोन की कीमत व उपलब्धता के बारे में अगले हफ्ते होने वाले लॉन्च इवेंट में जानकारी दी जाएगी।