Samsung Galaxy M11 vs Samsung Galaxy M10: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम11 को लॉन्च किया है। Samsung ब्रांड की गैलेक्सी एम सीरीज़ के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एम11 पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एम10 का ही अपग्रेड वर्जन है। सैमसंग ब्रांड के ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में एक-दूसरे से कितने अलग हैं, आइए जानते हैं।
Samsung Galaxy M11 Specifications vs Samsung Galaxy M10 Specifications
सबसे पहले बात डिस्प्ले की। डुअल-सिम (नैनो) वाले सैमसंग गैलेक्सी एम11 में 6.4 इंच एचडी+ (720 x 1560 पिक्सल) डिस्प्ले है। दूसरी तरफ, गैलेक्सी एम10 में 6.22 इंच एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। फोन के गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी एम11 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है।
दूसरी तरफ, गैलेक्सी एम10 में एक्सीनॉस 7870 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
अब बात बैटरी क्षमता की। Samsung ब्रांड के गैलेक्सी एम11 फोन में 5,000 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है। वहीं, दूसरी तरफ, गैलेक्सी एम10 में जान फूंकने के लिए 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।
अब बात कनेक्टिविटी की। गैलेक्सी एम11 में 4 जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, ग्लोनॉस, Beidou और Galileo सपोर्ट शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ, गैलेक्सी एम10 में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, डुअल 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5 और जीपीएस सपोर्ट शामिल है।
Samsung Galaxy M11 Camera vs Samsung Galaxy M10 Camera
सैमसंग गैलेक्सी एम11 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। 115 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 5MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.0 है।
दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी एम10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 1.9 है। साथ में 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
अब बात डाइमेंशन की। गैलेक्सी एम11 की लंबाई-चौड़ाई 161.4×76.3×9.0 मिलीमीटर और वज़न 197 ग्राम है। वहीं, दूसरी तरफ, Galaxy M10 की लंबाई-चौड़ाई 155.6×75.6×7.7 मिलीमीटर और वजन 163 ग्राम है।
Samsung Galaxy M11 Price vs Samsung Galaxy M10 Price
सैमसंग गैलेक्सी एम11 को सैमसंग यूएई वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है लेकिन कीमत और उपलब्धता की फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। वेबसाइट लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी एम11 का मॉडल नंबर SM-M115F है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और वॉयलेट।
कंपनी ने अभी इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी को साझा नहीं किया है। दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी एम10 के 2 जीबी और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 6,990 रुपये है। वहीं, 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 7,990 रुपये है।
Reliance Jio देगी 100 मिनट्स और एसएमएस बिल्कुल फ्री, इन यूजर्स को होगा फायदा
WhatsApp यूजर्स को जल्द मिल सकते हैं ये दो नए खास फीचर्स, जानें इन फीचर्स से जुड़ी जरूरी डिटेल