Samsung Galaxy M11 Price, Samsung Galaxy M01 price, upcoming smartphones in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung भारत में 2 जून यानी मंगलवार को अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी एम11 और गैलेक्सी एम01 को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से पहले Samsung M11 और Samsung M01 दोनों ही हैंडसेट की कीमतें और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी लीक हो गई है।

इतना ही नहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम11 और सैमसंग गैलेक्सी एम01 दोनों ही स्मार्टफोन्स के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर अलग से पेज़ बनाया गया है जिससे फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का पता चला है।

Samsung Galaxy M01 Specs

Flipkart के टीजर पेज से गैलेक्सी एम01 के बैटरी और कैमरा सेटअप के बारे में जानकारी मिली है। फोन में जान फूंकने के लिए 4000 mAh की बैटरी मिलेगी, साथ ही 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

अब तक सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया था कि फोन में 5.71 इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है।

Samsung Galaxy M01 price in India 2020 (उम्मीद)

महेश टेलीकॉम के ट्वीट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम01 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 8,999 रुपये हो सकती है। एक बात जो गौर करने वाली है इस फोन के केवल एक वेरिएंट की जानकारी मिली है तो अब देखने वाली बात यह होगी कि फोन का एक ही वेरिएंट भारत में उतारा जाता है या फिर एक से ज्यादा।

Samsung Galaxy M11 Price in India 2020 (उम्मीद)

मुंबई के जाने-माने रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी एम11 के स्टोरेज वेरिएंट और कीमत की जानकारी दी है। महेश टेलीकॉम द्वारा किए ट्वीट के अनुसार, इस फोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तो वहीं 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये हो सकती है।

Samsung Galaxy M11 specifications

इस फोन से सबसे पहले मार्च में पर्दा उठाया गया था तो ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन पहले से पता है। डुअल-सिम (नैनो) वाले सैमसंग गैलेक्सी एम11 में 6.4 इंच एचडी+ (720 x 1560 पिक्सल) डिस्प्ले है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4 जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, ग्लोनॉस, Beidou और Galileo सपोर्ट शामिल है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

Poco X2: महंगा हुआ 64MP कैमरा सेंसर वाला यह दमदार फोन, जानें नई कीमत और खूबियां

बाबा रामदेव ने चीनी ऐप को मोबाइल से डिलीट करने को बताया राष्‍ट्रसेवा, लोग करने लगे ट्रोल