Samsung Galaxy M01 या फिर Galaxy M01s स्मार्टफोन अगर खरीदे का प्लान बना रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों ही Samsung Mobile फोन्स की कीमतों में कटौती कर दी गई है। केवल इन दोनों स्मार्टफोन्स की ही नहीं बल्कि Galaxy Buds+ and Galaxy Buds Live ईयरबड्स की कीमतों में भी कटौती की गई है।
Samsung Galaxy M01 price in India: सैमसंग की आधिकारिक साइट पर लिस्टिंग के अनुसार, अब इस सैमसंग मोबाइल फोन को 7,999 रुपये के बजाय 7,499 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका मतलब यह मॉडल 500 रुपये सस्ता हो गया है।
Galaxy M01s price in India: सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टिंग के मुताबिक, इस सैमसंग मोबाइल फोन को अब 8,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, याद करा दें कि पहले यह हैंडसेट 9,499 रुपये में मिलता था। इसका मतलब यह हुआ कि ये Samsung Mobile फोन भी 500 रुपये सस्ते हो गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हैंडसेट नई कीमत के साथ Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है।
Samsung Galaxy Buds+ price in India: गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के अलावा सैमसंग ने गैलेक्सी बड्स प्लस की कीमत को भी अपडेट कर दिया है और अब इस डिवाइस को 11,990 रुपये के बजाय 8,990 रुपये में बेचा जा रहा है, यानी पूरे 3,000 रुपये की कटौती हुई है।
ये भी पढ़ें- Jio और मीडियाटेक का 70 दिनों का सबसे बड़ा ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट, 12.5 लाख तक जीतने का होगा मौका, ऐसे करें रजिस्टर
Galaxy Buds Live price in India: वहीं, दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव की कीमत 14,990 रुपये से कम होकर अब 11,990 रुपये कर दी गई है। दोनों ही बड्स नई कीमत के साथ सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर मिल रहे हैं।