Samsung ने हाल ही में अपनी एम सीरीज का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम12 को लॉन्च किया था। अब कंपनी गैलेक्सी M सीरीज के तहत एक फोन फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है और यह Galaxy M सीरीज का पहला 5जी फोन होगा।

एक डच वेबसाइट, गैलेक्सी क्लब और वाईफाई एलाइंस की लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग जल्द ही अपनी गैलेक्सी एम का विस्तार करते हुए गैलेक्सी एम42 को लॉन्च करेगा। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन गैलेक्सी एम सीरीज का पहला 5G मोबाइल फोन होगा।

Samsung Galaxy M42 के संभावित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड वनयूआई 3 पर काम करेगा। लीक्स जानकारी के मुताबिक, गैलेक्सी एम42 में 6000 एमएएच की बैटरी भी दी जा सकती है। साथ ही यह तीन कलर वेरियंट ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च होगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A52 और A72 17 मार्च को होंगे लॉन्च

सैमसंग 17 मार्च को एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, जिसका नाम गैलेक्सी ऑसम अनपैक्ड 2021 होगा। यह इवेंट भारतीय समयनुसार शाम 7.30 पर शुरू होगा और इसका लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर किया जाएगा। सैमसंग इस कार्यक्रम में गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 को लॉन्च कर सकती है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy A52, A72 के संभावित फीचर्स

ऑनलाइन लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए 52 में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है और यह स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट और 6जीबी रैम के साथ दस्तक दे सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए72 में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 चिपसेट देखने को मिलेगा।