सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन एक आकर्षक मोबाइल फोन है। इसमें दो स्क्रीन हैं, जिसमें से एक स्क्रीन फोल्ड हो जाती है और अनफोल्ड करने पर यूजर को एक बड़ी स्क्रीन का एक्सपीरियंस मिलता है। इस ब्रांड न्यू स्मार्टफोन की कीमत 1,18,490 रुपये है, जबकि सेकेंड हैंड मार्केट से इसे सिर्फ 70 हजार रुपये में खरीद सकते हैं और इस पर 48 हजार रुपये बचाने का मौका है। डील के बारे में विस्तार से जानने से पहले इसके स्पेसिसिफिकेशन जान लेते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में सबसे आकर्षक फीचर इसकी स्क्रीन है, जो फोल्ड हो जाती है। अनफोल्ड होने पर इसमें 7.3 इंच का स्क्रीन मिलता है, जो एक एमोलेड पैनल है। साथ ही फोल्ड करने के बाद इसमें बाहर की तरफ एक स्क्रीन दी गई है, जो 4.6 इंच की है और यह भी एमोलेड पैनल है। (इसे भी पढ़ेंः 1 हजार रुपये से कम में आते हैं ये फोन, जानें नाम और खूबियां)

बैक पैनल पर इसमें हिंज का इस्तेमाल किया है, जिसके चलते यह फोल्ड हो जाता है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग ने एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर दिया है। साथ ही इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी रैम मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड ओएस पर काम करता है। इसमें 4380 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड का कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन में कुल छह कैमरे दिए गए हैं। बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का रेगुलर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा। इसके अलावा सामने की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं, जो 10 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के हैं। इसमें 4.6 इंच की स्क्रीन के ऊपर भी 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था।

Samsung Galaxy fold पर क्या है डील

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को OLX पर लिस्टेड है। सेलर द्वारा इस फोन की 9 फोटो पोस्ट की गई हैं। सेलर ने बताया इसमें सभी असेसरीज दी जी रही हैं। साथ ही इस स्मार्टफोन पर एक भी स्क्रैच नहीं है। सेलर इसके साथ मोबाइल कवर भी दे रहा है, जिसकी जानकारी उसने अपने पोस्ट में दी है। हालांकि सेलर ने ये नहीं बताया है कि यह फोन कितना पुराना है। हम सलाह देते हैं कि डील में आगे बढ़ने से पहले एक बार फोन की कंडिशन खुद चेक कर लें और फोन देखे बगैर पेमेंट न करें।

सलाहः OLX से किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले सभी बिल, बॉक्स, आईएमईआई नंबर को भी चेक कर लें। ओएलएक्‍स पर मौजूद डील पर आगे बढ़ने से अच्‍छी तरह छान-बीन कर लें। इस साइट के जर‍िए धोखाधड़ी के कई मामले भी सामने आते हैं। इसल‍िए जरूरी है क‍ि पहले फोन अपने हाथ में लेकर खुद जांच लें। फोन के पोर्ट आदि को ध्यान से देख लें और जरूरत पड़े तो एक बार चार्ज करके देख लें। फोन में लेने में जरा भी जल्दबाजी न दिखाएं। इसके अलावा फोन को सर्विस सेंटर पर भी दिखा सकते हैं, ताकि आपके सभी संदेह दूर हो सकें। न‍िश्‍च‍िंत होने के बाद ही फोन लें और पैसे दें। (इसे भी पढ़ेंः व्हाट्सएप पर ऐसे छिपाएं सीक्रेट चैट, जानें तरीका)