Samsung F62 price in india: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में इस साल गैलेक्सी एफ62 को लॉन्च किया था। इस फोन में 7000 mAh की बैटरी और बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है और सैमसंग की सेल के दौरान इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं और बचत कर सकते हैं।

सैमसंग की ऑफिशियल साइट samsung.com/in/ पर SAMSUNG SUMMER DAYS सेल चल रही है, जो 21 जून तक चलेगी। इस सेल में कंपनी ने बेस्ट सेलर टैग के साथ सैमसंग गैलेक्सी एफ62 को लिस्टेड किया है। इस फोन पर icici bank card की मदद से पेमेंट करने पर 2500 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग शॉप ऐप से खरीददारी करने पर 1000 रुपये एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस फोन पर कुल 3500 रुपये तक सेविंग करने का मौका है।

Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशन (Is Samsung F62 5G or not?)

सैमसंग गैलेक्सी एफ 62 फोन 5जी नहीं बल्कि एक 4जी फोन है। इस फोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। यह फोन एक्सीनोस 9825 चिपसेट, 8 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 1 टेराबाइट (1 TB) का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसे भी पढ़ेंः WhatsApp पर पर्सनल चैट छिपाने के ये हैं 2 कमाल के फीचर

सैमसंग एफ62 का कैमरा सेटअप (Is Samsung Galaxy F62 worth buying)

Samsung Galaxy F62 में रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX682 सेंसर के साथ आते हैं। इसमें एक 12 मेगापिक्सल का सेकेंड सेंसर है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल है और यह 123 डिग्री फील्यू व्यू को कैप्चर करता है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल और चौथा कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इसे भी पढ़ेंः 5000 रुपये से कम में मिल रही हैं ये अच्छी स्मार्टवॉच

Samsung Galaxy F62 की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ वी 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी, 3.5 एमएम का ऑडियो जैसे और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो फोन को अनलॉक करने के काम आता है। इसे भी पढ़ेंः Fathers Day 2021: गिफ्ट में दें 4G फीचर फोन