Samsung Galaxy F54 5G Launched: Samsung ने भारत में अपना गैलेक्सी एफ54 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए Samsung Galaxy F54 5G कंपनी की Galaxy F-Series का सबसे प्रीमियम फोन है। सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5जी को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। नया सैमसंग फोन (Samsung Phone) 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। सैमसंग के नए फोन की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में जानें सबकुछ…

Samsung Galaxy F54 5G Price in india

सैमसंग गैलेक्सी एफ54 5G को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को देश में 29,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। गैलेक्सी एफ54 5जी को लॉन्च ऑफर के तहत 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Galaxy F54 5G स्मार्टफोन को स्टारडस्ट सिल्वर और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक 6 जून 2023 को दोपहर 3 बजे से फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

Samsung Galaxy F54 5G Specifications

हार्डवेयर की बात कें तो गैलेक्सी एफ54 5जी में कंपनी ने फ्लैगशिप गैलेक्सी एस23 सीरीज वाली डिजाइन दी है। हैंडसेट में रियर पर तीन सर्कुलर कटआउट दिए गए हैं। यह फोन कर्व्ड बॉडी के साथ आता है। डिवाइस में रियर पैनल और फ्रेम पर पॉलीकार्बोनेट मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।

सैमसंग के इस फोन में फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले पर नॉच दी गई है। डिस्प्ले के चारों तरफ दिए गए बेज़ल काफी पतले हैं। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी एफ54 में ड्यूल स्पीकर्स, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़िया जा सकता है।

galaxy f54 5G
गैलेक्सी एफ54 5जी में 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy F54 5G में कंपनी ने चार ऐंड्रॉयड और पांच साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है। फोन का वज़न 199 ग्राम और डाइमेंशन 164.9 x 77.3 x 8.4mm है। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है।

सैमसंग के इस फोन में 6.7 इंच सुपर AMOLED PLUS फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में एक्सीनॉस 1380 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F54 5G में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 के साथ आता है।