How is Samsung Galaxy F41: सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। अब सैमसंग के इस फोन को ऑफिशियल साइट पर चल रही सेल सैमसंग ऑफर रश में सस्ते में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन को दो वेरियंट में लॉन्च किया था, जो 6 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जबकि दूसरे वेरियंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। लॉन्चिंग के दौरान इनकी कीमत क्रमशः 16,999 रुपये और 17,999 रुपये रखी गई थी। अब 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल वेरियंट को 16499 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी एम21 3 जून तक मिल रहा है सस्ता, जानें फीचर्स )

सैमसंग गैलेक्सी एफ 41 के स्पेसिफिकेसन (Is Samsung F41 a good phone)

सैमसंग गैलेक्सी एफ 41 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का इफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें पतले बेजेल हैं। यह फोन सैमसंग के एक्सीनोस 9611 चिपसेट के साथ आता है, जबकि 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। (इसे भी पढ़ेंः Samsung F12 मिल रहा है सस्ता, जानें ऑफर)

सैमसंग गैलेक्सी एफ 41 के अन्य फीचर्स

सैमसंग के इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी है, जो 15 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इस फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जो लॉक फोन को अनलॉक करने के काम आता है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ 41 का कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।