Samsung Galaxy F23 5G : सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन की F सीरीज का विस्तार करते हुए गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। कंपनी बीते साल ही सैमसंग गैलेक्सी F22 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जिसे लोगों ने काफी पंसद किया था। Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन इस सीरीज के पहले के स्मार्टफोन के मुकाबल मे ज्यादा बड़ी डिस्प्ले 120HZ के साथ, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिप प्रोसेसर, 12GB रैम, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। अगर कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन 17,499 रुपये की कीमत से शुरू होता है और ये स्मार्टफोन 16 मार्च से उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy F23 5G की कीमत और ऑफर – सैमसंग ने अपने गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लान्च किया है। Galaxy F23 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,499 और Galaxy F23 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,499 रखी है।

वहीं सैमसंग फिलहाल इन स्मार्टफोन को इंट्रोड्यूसर कीमत पर 15,999 और 16,999 रुपये में दे रही है। साथ ही इस स्मार्टफोन को आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। ये स्मार्टफोन 16 मार्च से फ्लिपकार्ट, सैमसंग डॉट कॉम और सिलेक्टिव रिलेट स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy F23 5G के फीचर्स – सैमसंग का ये स्मार्टफोन ऑल-प्लास्टिक बॉडी स्मूथ मैट फिनिशिंग के साथ दो कलर ऑप्शन एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन मे बायोमैट्रिक साइड माउंट फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की 1080P और 120HZ का रिफ्रेशिंग रेट होल पंच कट आउट मिलेगा। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Airtel, VI, Jio और BSNL के 100 रुपये से कम के डेटा प्लान, 2 से 9GB तक मिलेगा डेटा, जानें इन सारे सस्‍ते प्‍लान के बारे में सबकुछ

Samsung Galaxy F23 5G के स्पेसिफिकेशन – सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है जो One UI 4.1 पर बेस्ड हैं। इसके साथ ही सैमसंग ने कंफर्म किया है कि, स्माटफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अगले दो साल तक अपडेट होता रहेगा। वहीं बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोटो के शौकीन लोगों को इस स्मार्टफोन में 50MP का मैन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MPका माइक्रो शूटर मिलेगा।