ई- कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए कई बार सेल लेकर आती रहती है, जिसपर लोगों को अधिक छूट पर चीजें सेल की जाती है। इसी क्रम में ई- कॉमर्स साइट पर Flipkart Big Saving Days 2022 की शुरुआत 12 मार्च से की जा रही है, जो की 16 मार्च तक चलेगी। अगर आप भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से लेकर, स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस या उत्पाद को खरीदना चाहते हैं तो कुछ छूट पर यहां से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं किन उत्पाद पर कितना तक की छूट मिलेगी।
फ्लिपकार्ट यह सेल ग्राहकों के लिए लाइव करेगा और प्लस मेंबर्स के लिए 24 घंटे पहले एक्सिस शुरू कर देगा। इसके साथ ही कंपनी ने एसबीआई बैंक से करार किया है। जिसके तहत SBI क्रेडिट कार्ड यूज करने पर 10 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
इन डिवाइसों पर मिलेगा बंपर छूट
Apple, Realme, Poco और Samsung जैसी कंपनियों के फोन पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड जैसे स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट्स पर 60 फीसदी तक की छूट मिलने वाली है। यहां Realme, Redmi, Honor, Pebble, Samsung, आदि के स्मार्टवॉच बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। लैपटॉप को 40 प्रतिशत की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
स्मार्टफोन पर डील
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ 2022 में मोबाइल, टैबलेट, कैमरा, लैपटॉप, टीवी, फैशन डील सहित इलेक्ट्रॉनिक आइटम, और घरेलू और रसोई उत्पादों सहित हर चीज पर भारी छूट की पेशकश की जाएगी। मोबाइल फोन की बात करें तो उन्हें 40% तक की छूट दी जाएगी।
ये भी मिलेगी सुविधा
मोबाइल फोन खरीदने पर यूजर्स को इस सेल के दौरान नो कॉस्ट ईएमआई, बेस्ट एक्सचेंज डील्स, फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड, कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन समेत कई चीजों की सुविधा मिलेगी। फ्लिपकार्ट की इस अपकमिंग सेल के दौरान यूजर्स को सिर्फ 299 रुपये में मोबाइल स्क्रीन केयर प्लान की भी पूरी सुविधा दी जाएगी।