Samsung Galaxy F14 5G Launch in India: Samsung ने हाल ही में भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G लॉन्च किए थे। कंपनी अब अपनी F-Series में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग की एफ-सीरीज के स्मार्टफोन, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाते रहे हैं। Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन को 24 मार्च को भारत में लॉन्च किए जाएगा। सैमसंग ने एक प्रेस रिलीज भेजकर यह जानकारी दी है।
बता दें कि Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन को कुछ महीनों पहले BIS, SGS Fimko Certification जैसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। अब भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी का सपोर्ट पेज लाइव कर दिया गया है। इसके अलावा सैमसंग ने एक रिलीज भेजकर यह पुष्टि कर दी है कि सैमसंग का यह फोन 24 मार्च को भारत में एंट्री करेगा। सैमसंग ने फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का खुलासा भी कर दिया है।
Samsung Galaxy F14 5G Specifications
फ्लिपकार्ट पर बने लैंडिंग पेज से यह खुलासा हुआ है कि स्मार्टफोन को दो बड़े OS अपग्रेड और चार सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी में 13 5G बैंड दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलेगी जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। गैलेक्सी एफ सीरीज के इस फोन में पावरफुल एक्सीनॉस 1330 5nm चिपसेट दिया जाएगा। हैंडसेट को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5 के साथ लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में किफायती दाम पर दमदार स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे।
Galaxy F14 5G में Samsung Knox का Secure Folder मिलेगा। सैमसंग के मुताबिक, गैलेक्सी एफ14 5जी स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल आउटलेट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेंगे। इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर होगा। डिवाइस को 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट को 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5जी, ड्यूल-सिम कोर्ड स्लॉट, जीपीएस, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्मार्टफोन को देश में 10,000 से 15,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।