Samsung Galaxy F04 Sale: सैमसंग ने अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ04 को भारत में 4 जनवरी 2022 को लॉन्च किया था। अब देश में 12 जनवरी 2022 को दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस बजट फोन को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन को देश में 10000 रुपये से कम वाले प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। Samsung का यह फोन ड्यूल रियर कैमरा, 128 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें नए सैमसंग गैलेक्सी एफ04 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy F04 price

गैलेक्सी एफ04 स्मार्टफोन ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन को देश में 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ग्राहक ICICI क्रेडिट/डेबिट और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए फोन लेने पर 1,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। हैंडसेट को जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर में लिया जा सकता है।

Samsung Galaxy F04 specifications

सैमसंग गैलेक्सी एफ04 में 6.5 इंच IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिस पर टियरड्रॉप नॉच मौजूद है। Galaxy F04 में स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy F04 में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) के साथ आता है। सैमसंग ने गैलेक्सी एफ04 में दो ओएस अपग्रेड मिलने की पुष्टि की है। एफ04 में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ04 में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज के जरिए फोन की रैम को 4 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं।