iQOO 11 5G First Look: iQOO 11 5G स्मार्टफोन ने 11 जनवरी 2022 को भारत में दस्तक दी। आईक्यू के इस फ्लैगशिप फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें मिलने वाला Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर। नया आईक्यू 11 भारत में इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है। आईक्यू 11 में पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं।
आईक्यू 11 में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 2K डिस्प्ले, 16GB रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन फिलहाल भारत में मौजूद सबसे पावरफुल फोन है। आईक्यू के इस फोन को जल्द ही लॉन्च होने वाले OnePlus 11 और Xiaomi 13 से टक्कर मिलेगी। हम आपको तस्वीरों के जरिए दिखा रहे हैं नए iQOO स्मार्टफोन की पहली झलक…

iQOO 11 को प्रीमियम ग्लास मटीरियल के साथ बनाया गया है। यह मेटल डिजाइन के साथ आता है। लीजेंड एडिशन को बनाने में फॉक्स लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है।

आईक्यू 11 5जी में 6.78 इंच 1440p E6 AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में 16 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता।

iQOO 11 Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

कैमरे की बात करें तो iQOO 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 13 मेगापिक्सल के तीन सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

iQOO ने iQOO 11 5G को रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 59,999 रुपये है। जबकि 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।