स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने गैलेक्सी A सीरीज में कई धाकड़ फोन को पेश कर चुका है। अब कंपनी इसी सीरीज में एक और फोन लाने जा रही है। इस फोन में 108 MP का कैमरा साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और दमदार बैटरी की पेशकश की जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसी सेगमेंट में Galaxy A23, Galaxy A13 और Galaxy A72 को पेश किया था। अब इसी सीरीज में Samsung Galaxy A73 5G और आने वाली है।
वहीं इसी महीने कंपनी Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G को भी पेश करने वाली है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A73 की जानकारियां सामने आई हैं। मोबाइल लीकर @Onleaks द्वारा पहली बार दिखाए गए इस फोन के बारे में कहा गया है कि यह गैलेक्सी A53 के तुलना में इसका स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात काफी अच्छा होगा।
Samsung Galaxy A73 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग का यह फोन 6.7 इंच का डिस्प्ले के साथ 1080×2400 pixels रिज्यूलेशन दिया गया है। यह AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की संभावना है। यह Android 12 पर आधारित One UI 4 के साथ संचालित है। इसमें Qualcomm SM7225 Snapdragon 750G 5G प्रोसेसर दिया गया है। फिलहाल इस फोन को 8GB RAM और 128GB वेरिएंट में आने की बात कही जा रही है।
कैमरा
इस फोन में प्राइमरी कैमरा 108 MP, f/1.8 के साथ दिया गया है। जबकि 8 MP, f/2.4 के साथ (telephoto सेंसर), 12 MP का अट्रा वाइड सेंसर f/2.2 के साथ दिया जाता है, जो 123˚ तक कवर कर सकता है। इसके अलावा एक और माइक्रो कैमरा 5 MP का f/2.4 अर्पचर के साथ दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 32 MP कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है।
फीचर्स और कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth v5.0, USB Type-C 2.0, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot, GPS, NFC और Radio दिया जाता है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass दिया गया है।
बैटरी
लीक के अनुसार यह सैमसंग का यह स्मार्टफोन Li-Ion 5000 mAh की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। जबकि यह फोन Black और अन्य कलर में उपलब्ध होगा। यह सैमसंग गैलेक्सी ए 72 का अपडेट वर्जन होगा।