Samsung Galaxy: सैमसंग 17 मार्च को एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, जिसमें दो स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए72 और गैलेक्सी ए52 को भारत में संभवतः लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। इन दोनों स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। हाल ही के दिनों में सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन के लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में।

माय स्मार्ट प्राइस के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए52 की कीमत 26499 रुपये होगी, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। जबकि इस मोबाइल फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसकी कीमत 27999 रुपये होगी। इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा।

Samsung Galaxy A72 दो वेरियंट में देगा दस्तक

सैमसंग गैलेक्सी ए72 मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 34999 रुपये होगी, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37999 रुपये होगी। सैमसंग 17 मार्च को एक कार्यक्रम आयोजित करने वाली है। हालांकि अभी उसने यह नहीं बताया है कि इस इवेंट में कौन से फोन लॉन्च किए जाएंगे। यह जानकारी माय स्मार्ट प्राइस ने दी है।

Samsung Galaxy A52 के लीक्स स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Infinity-O डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले होगा। साथ ही यह स्मार्टफोन 4500 एमएएच बैटरी के साथ आएग। इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा और बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। यह फोन 5जी और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट से लैस हो सकता है। हालांकि ये जानकारी ऑनलाइन लीक्स रिपोर्ट के हवाले से मिली है। जबकि कंपनी ने अभी तक कोई आफिशयली जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy A72 के लीक्स स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ए72 में 3एक्स का ऑप्टीकल जूम और 30एक्स का स्पेस जूम मिलेगा। इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा, जो टेलीफोटो सेंसर है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। अफवाह है कि इसमें 6.7 इंच का सुपर एमोलेड फुलएचडी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया जा सकता है।